अंबिका प्रकाश पाठक
जयपुर- गत दिनों ब्राह्मण समाज को लेकर राज्य के मंत्री शांति धारीवाल की ओर से दिए गए बयान को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने रविवार को अपना एक प्रेस बयान जारी कर विरोध जाहिर किया है
प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने इस प्रेस नोट बयान में कहा है कि राजस्थान के जिम्मेदार मंत्री शांति धारीवाल की ओर से ब्राह्मण समाज के लिए दिया गया ऐसा बयान अशोभनीय व दो समाजों के बीच कटुता व दूरी बढाने वाला है अध्यक्ष पाठक ने मंत्री से मांफी मागने की मांग की है और यह भी कहा है कि अगर समाज से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी जाती है तो उनका पूरा प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
गौरतलब है कि मंत्री धारीवाल ने पिछले दिनों एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि ब्राह्मणों ने बुद्धि का ठेका ले रखा है क्या और कोटा में जो बच्चे पढकर पास हो रहे हैं उनमें 70 प्रतिशत तो बनियों के हैं
विज्ञापन- जयपुर में टोंक रोड, वाटिका व वीलवा की प्राईम लोकेशन पर जेडीए व रेरा अप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, बैंक लोन सुविधा उपलब्ध, शीघ्र करें संपर्क व टाऊनशिप विजिटCall, WhatsApp 9214339633, 8696169631