Saturday, September 25, 2021

जयपुर में ईकोलोजिकल जोन में इस जगह 12 बीघा भूमि पर बसा रहे अवैध टाऊनशिप के प्रयास को जेडीए ने किया ध्वस्त

 


जयपुरजयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को प्रभावी कार्रवाई करते हुए जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी पर करीब 12 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल् किया गया। दो आवासीय भूखण्ड़ो को अवैध रूप से संयुक्त कर जीरो सेटबैक पर पूर्व निर्मित 04 मंजिला  काम्प्लेक्स में व्यावसायिक गतिविधिया संचालित की जा रही थी; जिसके उपर 05 वीं मंजिल पर आरसीसी की छत डालकर एक और मंजिल का नवीन अवैध निर्माण करने पर भवन को सील किया गया। 


मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 24.09.2021 को जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में केशव विद्यापीठ के पास, मालियो की ढाणी के सामने, जामडोली पुराने फार्म हाउस में करीब 12 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर उत्तम रेजीडेन्सी के नाम से बिना भू-रूपान्तरण कराये बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बनाई जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को जोन-10 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्ण ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया ।


कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त-10 को लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली व अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरूद्ध रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही हेतु लिखे जाने की कार्यवाहियॉ सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाहियों से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास की प्रवृति पर प्रभावी अकंुश स्थापित हों। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-10,09,13,14 व स्थानिय पुलिस थाना कानोता का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी शाखा की मदद से प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। 


जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में भॉकरोटा में अनुमोदित योजना में नीर सागर कॉलोनी भूखण्ड संख्या 75 व 76 दो आवासीय भूखण्डो को अवैध रूप से संयुक्त कर बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बिना पुनगर्ठन, एकीकरण कराये दोनो भूखण्डो को मिलाकर क्षेत्रफल करीब 544 वर्गगज में जीरो सेटबैक पर पूर्व में ही  अवैध रूप से निर्मित 04 मंजिला कॉम्प्लेक्स में व्यावसायिक गतिविधिया संचालित की जा रही थी। जिस पर पांचवीं मंजिल पर आरसीसी की छत डाल कर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ एक ओर मंजिल का नवीन अवैध निर्माण किये जाने पर उक्त नव निर्मित 5 वी अवैध मंजिल की जविप्रा इंजिनियरिंग शाखा की मदद से प्रवेश द्वारो सिढियों को ईंटो की दीवारो से चुनवाकर जेडीए एक्ट की धारा 34(क) में अवैध व्यावसायिक निर्माण की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, पीआरएन नोर्थ व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी शाखा की मदद से प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Thursday, September 23, 2021

अजमेर डीएसओ अंकित पचार के बर्खास्त मामले ने पकड़ा तूल, जयपुर में सीएम के सचिव को सौंपा ज्ञापन

 


खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों पर  लगाए गंभीर आरोप, हटाने की मांग की

जयपुर | अजमेर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार के बर्खास्त मामले ने तूल पकड़ लिया है और इस मामले को लेकर राजस्थान खाद्य आपूर्ति सेवा समिति जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक के राज्य स्तरीय संगठन के द्वारा आज जयपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया और जयपुर में मुख्यमंत्री के सचिव  को इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया है, इस ज्ञापन में प्रदेश भर के सभी अधिकारियों ने एक स्वर में विभाग के खाद्य सचिव, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त को हटाने की मांग की गई एवं बर्खास्त जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार को बहाल करने की मांग की है 

इधर मीडिया को संबोधित करते हुए नागरिक आपूर्ति सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष बबीता यादव ने कहा कि राज्य के जिला रसद खाद्य अधिकारियों, प्रवर्तन अधिकारी,निरीक्षकों के प्रति जयपुर स्थित विभाग के इन आला अधिकारियों द्वारा नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है जिससे असंतोष व्याप्त है एवं 30 सितम्बर तक अगर हमारी मांगों को नहीं माना तो हम संपूर्ण कार्य को ठप करेंगे

स्व.तलवार की स्मृति में पिंक सिटी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जयपुर।वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्व. ईशमधु तलवार की स्मृति में पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में बुधवार शाम श्रद्धांजलि सभा रखी गई। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने तलवार साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार प्रकट किए। 

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने बताया कि  तलवार साहब प्रेस क्लब के ऐसे अध्यक्ष रहे जिनके कार्यकाल में प्रेस क्लब ऑडिटोरियम  निर्माण समेत  पत्रकार कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को याद किया जाता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के ओएसडी फारुख अफरीदी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अरुण जोशी, सूचना आयुक्त नारायण बारेठ, A1 टीवी के हेड अनिल लोढा, आरपीएस अधिकारी सुनील शर्मा, साहित्यकार लोकेश कुमार साहिल, गुलाब बत्रा, महेश शर्मा, राजेंद्र भादू, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष  एल. एल.शर्मा , किशोर शर्मा, रोशन लाल शर्मा , राहुल गौतम , राजेंद्र शर्मा , विजय शर्मा किक्की, अशोक भटनागर समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने तलवार साहब से अपने जीवन का जुड़ाव और साथ बिताए लंबे समय में उनके सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने पत्रकारिता क्षेत्र व प्रेस क्लब में तलवार जी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी यादों को हमेशा बनाए रखने के लिए स्व.तलवार साहब के नाम से पिंकसिटी प्रेस क्लब हर साल मूर्धन्य  पत्रकारों को स्वर्गीय तलवार साहब की याद में अवार्ड देगा। प्रेस क्लब महासचिव ने रामेंद्र सोलंकी ने स्व. तलवार के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक एवं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने शोक संदेश भेजकर स्वर्गीय तलवार को याद किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आर के चौधरी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डी.सी.जैन, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर , पुष्पेंद्र सिंह राजावत,मांगीलाल पारीक, अनीता शर्मा ,नमो नारायण अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा, जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, संजय सैनी, आईएफडब्ल्यूजे के जयपुर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजावत, पूर्व कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़, अत्री कुमार दाधीच, प्रदीप शेखावत सहित अनेक पत्रकार, साहित्यकार व  गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए और स्वर्गीय तलवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्वर्गीय तलवार के पुत्र अनीश तलवार भी उपस्थित रहे।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान प्रभावी ब्याज दर रहेगी 5 प्रतिशत

 


किसानों के हित में बड़ा फैसला, योजना 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेगी

 जयपुर। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए दीर्घ कालीन कृषि ऋण लेने वाले काश्तकारों के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की योजना लागू की है। अब समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को 5 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण मिल पाएगा। यह योजना 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेगी।

 मंत्री ने बताया कि यह योजना सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घ कालीन अवधि के लिए लेने वाले ऋणों पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि यह ब्याज दर किसी भी वाणिज्यिक बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर से सबसे कम है। उन्होंने ने बताया कि किसानों को कृषि कायोर्ं के लिए ऋण की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, लेकिन ब्याज दर अधिक होने के कारण किसान को ब्याज चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था और कृषि कायोर्ं में रुकावट भी पैदा होती थी।

31 मार्च, 2022 तक मिलेगा लाभ

 सहकारिता मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए इसे 1 अप्रेल, 2021 से लागू किया गया है। 1 अप्रेल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक की अवधि में ऋण लेने वाले सभी किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दीर्घ कालीन कृषि ऋण 10 प्रतिशत की ब्याज दर पर देय होता है तथा समय पर ऋण चुकता करने वाले कृषकों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देकर उन्हें राहत प्रदान की गई है।

इन ऋण लेने पर मिलेगा ब्याज अनुदान

  आंजना ने बताया कि किसान लघु सिंचाई के कार्य जैसे नवकूप/नलकूप, कूप गहरा करने, पम्पसैट, फव्वारा/ड्रिप सिंचाई, विद्युतीकरण, नाली निर्माण, डिग्गी/हौज निर्माण तथा कृषि यंत्रीकरण के कार्य जैसे ट्रेक्टर, कृषि यंत्रादि, थे्रसर, कम्बाईन हार्वेस्टर आदि को क्रय करने के लिए दीर्घ कालीन अवधि के लिए ऋण ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि डेयरी, भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण, कृषि भूमि क्रय, अनाज/प्याज गोदाम निर्माण, ग्रीन हाउस, कृषि कार्य हेतु सोलर प्लांट, कृषि योग्य भूमि की तारबंदी/बाउण्ड्रीवाल, पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट, भेड़/बकरी/सुअर/मुर्गी पालन, उद्यानीकरण, ऊंट/बैल गाड़ी क्रय जैसी कृषि संबद्ध गतिविधियों हेतु लिए गए दीर्घ कालीन ऋण भी इस योजना में कवर होंगे


विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Wednesday, September 22, 2021

2000 रूपये के ईनामी को हिण्डौन कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


हिण्डौन सिटी
- जिला पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाये जा रहे ‘‘ ऑपरेशन वाण्टेड‘‘  अभियान के तहत हिण्डौन सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2000 रूपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 

सीआई गिर्राज प्रसाद ने बताया कि आरोपी घम्मन उर्फ दीवान कसाना पुत्र  शिवचरण उर्फ शोलू जाति गुर्जर निवासी नाहिडा थाना सलेमपुर जिला दौसा को एक मामले में गिरफ्तार किया गया है

Sunday, September 19, 2021

पंजाब के बाद अब राजस्थान में तेज हुई राजनीतिक हलचल! सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिया अपना इस्तीफा

 

                                    लोकेश शर्मा

जयपुर- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार देर रात अचानक अपना इस्तीफा दे दिया है। मीडिया की खबरों के अनुसार लोकेश ने अपने इस्तीफे का पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवा दिया है और मीडिया को भी खुद उसकी कॉपी भेजी है। हालांकि अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करना है। 

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर ओएसडी लोकेश द्वारा कुछ ट्वीट ऐसे किए गए थे जिनको पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ कर देखा जाने लगा था और लोकेश शर्मा से सवाल जवाब हुए और मीडिया में भी दिनभर इस मामले में चर्चा रही जिससे आहत होकर उन्होंने देर रात इस्तीफा दे दिया है। लोकेश शर्मा काफी समय से सीएम गहलोत के सोशल मीडिया का कामकाज संभालते थे


विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें



Saturday, September 18, 2021

सक्षम संस्था ने किया नेत्र सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन

नेत्र जांच शिविर में 136 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच



हिंडौन सिटी- दिव्यांग सेवार्थ समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम संस्था द्वारा पूरे देश भर में सितम्बर माह में नेत्र सुरक्षा पखवाड़े  के अंतर्गत नेत्रदान संकल्प व नेत्र ज्योति की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में देव दृष्टि आई हॉस्पिटल हिंडौन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 136 नेत्र रोगियों की जांच कर निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक उदित जैन व पवन बंसल ने बताया कि सक्षम जयपुर प्रांत सचिव सुनील सिंघल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कांत शर्मा, गोविंदम नर्सिंग महाविद्यालय निदेशक गजानंद शर्मा ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। 

सक्षम जिला सचिव दिनेशराज गुप्ता व राजकुमार गुप्ता ने बताया कि निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 13 दिव्यांग जनों सहित कुल 136 मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की गई। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण कांत शर्मा व प्रांत सचिव सुनील सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सक्षम संस्था द्वारा देश भर में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से दिव्यांग जनो को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हम सभी को जीते जी रक्तदान व मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए जिससे मृत्यु उपरांत भी हमारी आंखों से कोई दो लोग दुनिया देख सकें।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य करने पर मदन मोहन भास्कर को मिला राजसम्मान


हिण्डौन सिटीभारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अभिकर्ताओं के लिये नव व्यवसाय प्रतियोगिता रखी गई जिसकी अवधि 1 जुलाई से 15 सितंबर तक थी उक्त अवधि में 121 पॉलिसी करने पर शाखा हिण्डौन सिटी के जीवन बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर का शाखा प्रबंधक राम सिंह मीणा,सहायक शाखा प्रबंधक केसी मीणा व मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका द्वारा राज सम्मान पात्रता हासिल करने पर साफा, माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

 शाखा प्रबंधक रामसिंह मीणा ने बताया कि मदन मोहन व्यवहारशील, मेहनती तो है ही कार्यक्षमता, निपुणता का धनी भी है। आगामी दिनों में राज सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के सलाहकार मदन मोहन भास्कर का जीवन साथी सहित सम्मानित किया जायेगा।

बीमा क्यों कराना चाहिए ?

 बीमा सलाहकार मदन मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा आपातकाल के लिए बचत करना बहुत जरूरी है।

जीवन बीमा पॉलिसी व्यक्ति के नहीं रहने की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय जोखिम से सुरक्षा देता है। अगर किसी बीमारी या दुर्घटना की वजह से पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो उसके नहीं रहने की स्थिति में उसका परिवार का लालन - पालन,शिक्षा, अन्य जरूरी आवश्यकताओं के लिए बीमा कराना अत्यावश्यक है।

 वैश्विक महामारी कोरोना काल में असमय लोगों की हुई मृत्यु को देखते हुए अपना व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा कराना अनिवार्य है जिससे पॉलिसी धारक की किसी कारण हुई मृत्यु के बाद उनके बच्चे व परिजनों को आर्थिक संबल मिल सकें एवं अपना लालन पालन व शिक्षा सुचारू रूप से जारी रख सकें।

इनकी इस उपलब्धि पर भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका,अदिति गोयनका,सविता जैन, श्यामलता,प्रेमचंद गोयल,अंजली मित्तल,प्यारे लाल पोहिया,डिंपल गुप्ता,अंतिम सिंह, राधारमन गुप्ता,विवेक विक्रम जैन,राजेश बंसल,रवि शर्मा,महेश कुमार, भुवनेश जागा,गौरव बंसल,चिरिशा अग्रवाल,विजय अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,विमल कुमार गर्ग, विमल धाकड़,श्यामलाल कुम्भकार,क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ दी। मदन मोहन भास्कर ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त  किया।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Friday, September 17, 2021

राजस्थान में अब विवाह के 30 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना हुआ अनिवार्य


जयपुर- रजिस्ट्रीकरण (संशोधन) विधेयक, 2021 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। अब विवाह होने के 30 दिन के भीतर विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा। साथ ही जो वर-वधू जिस स्थान पर 30 दिन से अधिक निवास करते आ रहे हो, वह उस स्थान से संबंधित विवाह रजिस्ट्रेशन अधिकारी के समक्ष भी आवेदन ज्ञापित कर सकते हैं। 

इससे पहले संसदीय मामलात मंत्री शांती कुमार धारीवाल ने विधेयक पर हुई चर्चा के जवाब में बताया कि इस संशोधन के बाद अब विवाहित जोड़ा या वर ने 21 और वधू ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की हो तो उनके माता-पिता या संरक्षक को विवाह होने की तारीख से 30 दिन के भीतर रजिस्ट्रार को आवेदन ज्ञापित करना होगा।   
 
उन्होंने बताया कि हर विवाहित को (चाहे बाल विवाह ही क्यों नहीं हो) रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि संशोधन ये भी नहीं कहता कि ऎसे विवाह वैध होंगे। जिला कलेक्टर चाहे तो उन पर कार्रवाई कर सकते हैं। यह संशोधन केंद्रीय कानून का विरोधाभास नहीं है। उच्चतम न्यायालय का भी फैसला है कि विवाहों के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

 धारीवाल ने कहा कि अब जिला विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ-साथ अपर जिला विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और ब्लॉक विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। ये अधिकारी रजिस्ट्रीकरण के कार्य को निगरानी और पुनरीक्षित कर सकेंगे। इसे आमजन को रजिस्ट्रीकरण कराने में आसानी हो सकेगी। इससे कार्यों में सरलता और पारदर्शिता आयेगी। 

संसदीय मामलात मंत्री ने कहा कि विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र विधिक दस्तावेज है। इसके नहीं होने से, विधवाओं को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। अब अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण से वर-वधू में से किसी एक की या दोनों की भी मृत्यु होने पर भी परिजन विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। 

इससे पहले सदन ने विधेयक को प्रचारित करने के सदस्यों के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

 विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार तलवार के निधन पर संवेदना व्यक्त की

 

                               ईश मधु तलवार 


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईश मधु तलवार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 
 गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. तलवार जन सरोकार से जुड़े पत्रकार एवं साहित्यकार थे। स्व. तलवार ने पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर तथा राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के पत्रकार जगत का प्रतिनिधित्व किया। 

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोकाकुल परिजनों एवं स्व. तलवार के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है।

Wednesday, September 1, 2021

"आगामी नवंबर माह में प्रदेशभर में आयोजित होंगे चिकित्सा शिविर व 3500 अतिरिक्त सीएचओ की होगी भर्ती "

 


जयपुरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आगामी नवंबर माह में प्रदेशभर में चिकित्सा शिविर आयोजित कर कोविड के कारण प्रभावित अन्य सभी बीमारियों का उपचार करने, आगामी बजट पूर्व 100 जनता क्लिनिक प्रारंभ करने, चिकित्सा योजनाओं की ब्रांडिंग ‘चिरंजीवी‘ शब्द से करने, ब्रिज कोर्स कर चुके 350 सीएचओ को तत्काल नियोजित करने एवं 3500 सीएचओ की नई भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

डा.शर्मा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, सचिव सिद्धार्थ महाजन, एनएचएम निदेशक सुधीर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चिकित्सा शिविरों में स्क्रीनिंग, जांच व उपचार की मिलेगी सुविधा

चिकित्सा मंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु के आगामी जन्मदिवस 14 नवंबर से प्रदेशभर में आयोजित किए जाने वाले विशाल चिकित्सा शिविरों की अभी से ही व्यापक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन चिकित्सा शिविरों में कोविड के कारण गत समय से प्रभावित अन्य सभी बीमारियों से पीड़ित रोगियों के उपचार की व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन शिविरों में विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग व जांच की सुविधाएं, सभी प्रकार का टीकाकरण किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को आवश्यक उपचार के लिए  एम्बूलेंस के जरिए प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

बजट से पूर्व 100 जनता क्लिनिक प्रारंभ होंगे- डॉ शर्मा ने प्रदेश में संचालित जनता क्लिनिक में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने आगामी गांधी जयंती के दिन करीब 2 दो दर्जन जनता क्लिनिक का शुभारंभ करने एवं आगामी बजट से पूर्व प्रदेश में 100 जनता क्लिनिक प्रारंभ करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनता क्लिनिक की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थल पर करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। जनता क्लिनिक के स्थान का चयन करते समय संबंधित क्षेत्र का जनसंख्या घनत्व, राजकीय चिकित्सा संस्थानों से दूरी इत्यादि पर  ध्यान देने के निर्देश दिए।

3500 अतिरिक्त सीएचओ की होगी भर्ती- 

चिकित्सा मंत्री ने कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर्स द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं उन्हें प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने ब्रिज कोर्स कर चुके 350 कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर्स को तत्काल नियोजित करने व चयनित सीएचओ का प्रशिक्षण 7 सितंबर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश की चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत 3500 अतिरिक्त सीएचओ की भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए

स्वास्थ्य योजनाओं की ब्रांडिंग ‘चिरंजीवी‘ शब्द के साथ-

डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सभी राजस्व ग्रामों में स्कूल, पंचायत भवन व अन्य सरकारी भवनों व चिकित्सा संस्थानों में डिजिटल वॉल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस योजना के प्रति प्रदेशवासियों में जागरुकता बढ़ाने के लिए सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं की ब्रांडिंग चिरंजीवी शब्द के साथ करने के भी निर्देश दिए। एम्बुलेंस, मोबाइल वैन व स्वास्थ्य सेवाओं के नाम में भी चिरंजीवी शब्द का प्रयोग किया जाएगा।


विज्ञापन- जयपुर में टोंक रोड, वाटिका व वीलवा की प्राईम लोकेशन पर जेडीए व रेरा अप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, बैंक लोन सुविधा उपलब्ध, शीघ्र करें संपर्क व टाऊनशिप विजिटCall, WhatsApp 9214339633, 8696169631

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...