ईश मधु तलवार
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईश मधु तलवार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. तलवार जन सरोकार से जुड़े पत्रकार एवं साहित्यकार थे। स्व. तलवार ने पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर तथा राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के पत्रकार जगत का प्रतिनिधित्व किया।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोकाकुल परिजनों एवं स्व. तलवार के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है।