Saturday, September 18, 2021

एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य करने पर मदन मोहन भास्कर को मिला राजसम्मान


हिण्डौन सिटीभारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अभिकर्ताओं के लिये नव व्यवसाय प्रतियोगिता रखी गई जिसकी अवधि 1 जुलाई से 15 सितंबर तक थी उक्त अवधि में 121 पॉलिसी करने पर शाखा हिण्डौन सिटी के जीवन बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर का शाखा प्रबंधक राम सिंह मीणा,सहायक शाखा प्रबंधक केसी मीणा व मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका द्वारा राज सम्मान पात्रता हासिल करने पर साफा, माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

 शाखा प्रबंधक रामसिंह मीणा ने बताया कि मदन मोहन व्यवहारशील, मेहनती तो है ही कार्यक्षमता, निपुणता का धनी भी है। आगामी दिनों में राज सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के सलाहकार मदन मोहन भास्कर का जीवन साथी सहित सम्मानित किया जायेगा।

बीमा क्यों कराना चाहिए ?

 बीमा सलाहकार मदन मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा आपातकाल के लिए बचत करना बहुत जरूरी है।

जीवन बीमा पॉलिसी व्यक्ति के नहीं रहने की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय जोखिम से सुरक्षा देता है। अगर किसी बीमारी या दुर्घटना की वजह से पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो उसके नहीं रहने की स्थिति में उसका परिवार का लालन - पालन,शिक्षा, अन्य जरूरी आवश्यकताओं के लिए बीमा कराना अत्यावश्यक है।

 वैश्विक महामारी कोरोना काल में असमय लोगों की हुई मृत्यु को देखते हुए अपना व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा कराना अनिवार्य है जिससे पॉलिसी धारक की किसी कारण हुई मृत्यु के बाद उनके बच्चे व परिजनों को आर्थिक संबल मिल सकें एवं अपना लालन पालन व शिक्षा सुचारू रूप से जारी रख सकें।

इनकी इस उपलब्धि पर भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका,अदिति गोयनका,सविता जैन, श्यामलता,प्रेमचंद गोयल,अंजली मित्तल,प्यारे लाल पोहिया,डिंपल गुप्ता,अंतिम सिंह, राधारमन गुप्ता,विवेक विक्रम जैन,राजेश बंसल,रवि शर्मा,महेश कुमार, भुवनेश जागा,गौरव बंसल,चिरिशा अग्रवाल,विजय अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,विमल कुमार गर्ग, विमल धाकड़,श्यामलाल कुम्भकार,क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ दी। मदन मोहन भास्कर ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त  किया।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...