Sunday, September 19, 2021

पंजाब के बाद अब राजस्थान में तेज हुई राजनीतिक हलचल! सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिया अपना इस्तीफा

 

                                    लोकेश शर्मा

जयपुर- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शनिवार देर रात अचानक अपना इस्तीफा दे दिया है। मीडिया की खबरों के अनुसार लोकेश ने अपने इस्तीफे का पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवा दिया है और मीडिया को भी खुद उसकी कॉपी भेजी है। हालांकि अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करना है। 

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर ओएसडी लोकेश द्वारा कुछ ट्वीट ऐसे किए गए थे जिनको पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ कर देखा जाने लगा था और लोकेश शर्मा से सवाल जवाब हुए और मीडिया में भी दिनभर इस मामले में चर्चा रही जिससे आहत होकर उन्होंने देर रात इस्तीफा दे दिया है। लोकेश शर्मा काफी समय से सीएम गहलोत के सोशल मीडिया का कामकाज संभालते थे


विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...