नेत्र जांच शिविर में 136 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच
हिंडौन सिटी- दिव्यांग सेवार्थ समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम संस्था द्वारा पूरे देश भर में सितम्बर माह में नेत्र सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान संकल्प व नेत्र ज्योति की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में देव दृष्टि आई हॉस्पिटल हिंडौन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 136 नेत्र रोगियों की जांच कर निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक उदित जैन व पवन बंसल ने बताया कि सक्षम जयपुर प्रांत सचिव सुनील सिंघल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कांत शर्मा, गोविंदम नर्सिंग महाविद्यालय निदेशक गजानंद शर्मा ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
सक्षम जिला सचिव दिनेशराज गुप्ता व राजकुमार गुप्ता ने बताया कि निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 13 दिव्यांग जनों सहित कुल 136 मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की गई। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण कांत शर्मा व प्रांत सचिव सुनील सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सक्षम संस्था द्वारा देश भर में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से दिव्यांग जनो को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हम सभी को जीते जी रक्तदान व मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए जिससे मृत्यु उपरांत भी हमारी आंखों से कोई दो लोग दुनिया देख सकें।
विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें