Thursday, September 23, 2021

अजमेर डीएसओ अंकित पचार के बर्खास्त मामले ने पकड़ा तूल, जयपुर में सीएम के सचिव को सौंपा ज्ञापन

 


खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों पर  लगाए गंभीर आरोप, हटाने की मांग की

जयपुर | अजमेर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार के बर्खास्त मामले ने तूल पकड़ लिया है और इस मामले को लेकर राजस्थान खाद्य आपूर्ति सेवा समिति जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक के राज्य स्तरीय संगठन के द्वारा आज जयपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया और जयपुर में मुख्यमंत्री के सचिव  को इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया है, इस ज्ञापन में प्रदेश भर के सभी अधिकारियों ने एक स्वर में विभाग के खाद्य सचिव, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त को हटाने की मांग की गई एवं बर्खास्त जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार को बहाल करने की मांग की है 

इधर मीडिया को संबोधित करते हुए नागरिक आपूर्ति सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष बबीता यादव ने कहा कि राज्य के जिला रसद खाद्य अधिकारियों, प्रवर्तन अधिकारी,निरीक्षकों के प्रति जयपुर स्थित विभाग के इन आला अधिकारियों द्वारा नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है जिससे असंतोष व्याप्त है एवं 30 सितम्बर तक अगर हमारी मांगों को नहीं माना तो हम संपूर्ण कार्य को ठप करेंगे

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...