Sunday, October 31, 2021

अकबरपुर बनी आदर्श पंचायत, युवा सरपंच के कार्यों से ग्रामीणों में उत्साह

 


श्रीमहावीरजी-  महावीरजी कस्बे के समीप की पंचायत अकबरपुर सभी पंचायतों के लिए आदर्श पंचायत बनी है

ग्रामीण महेंद्र गुर्जर, सतवीर गुर्जर ,और वीरेंद्र ने बताया कि सरपंच अनीता गुर्जर ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे उनको बखूबी निभाते हुए सभी प्रमुख समस्याओं को हल किया है, कई रास्तों का निर्माण कर मुख्य रास्ते से जोड़ा गया है, पीने के पानी की समस्या का समाधान करते हुए जगह-जगह टंकियां बनवा कर पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था की है, युवा वर्ग और बच्चों की प्रमुख मांग को पूरा करते हुए खेल के मैदान का दुरुस्तीकरण किया है

 अकबरपुर की सरपंच अनीता गुर्जर ने बताया कि बीते दिनों में कई काम हुए हैं और आने वाले दिनों में पंचायत भवन ,कब्रिस्तान, शमशान भूमि ,पशु चिकित्सालय और उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने से संबंधित काम करवाया जाएगा

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड, वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Saturday, October 30, 2021

राजेश कुमार शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत



                               राजेेश पाठक

हिण्डौन- स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक (क्षेत्रीय) भरतपुर कमल राम मीणा की अध्यक्षता में पदोन्नति मंडल की बैठक आयोजित की जिसमें बृजेश जाटव सभापति नगर परिषद हिंडौन व कीर्ति कुमारी कुमावत आयुक्त सदस्य सचिव के रूप में उपस्थित हुए

 परिषद से पूनम सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक से राजस्व निरीक्षक के पद पर एवं राजेश कुमार शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव लिया गया जिस की पालना में नगर परिषद हिंडौन द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों पदोन्नति आदेश जारी किए गए, पदोन्नति पाकर दोनों कर्मचारी खुशी से झूम उठे और कार्यालय में मिठाई वितरित की 

Friday, October 29, 2021

मोबाइल टावर हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

 


जयपुर
- ग्राम मान्यावास में मोबाइल टावर हटाने की मांग को लेकर आज स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन कििया है और नगर निगम उपायुक्त को इस मामले में एक शिकायती पत्र भी भेजा है

बलदेव नगर विकास समिति के बैनर तले स्थानीय निवासी सुमन, रवि, शेष नारायण व समिति के पदाधिकारियों ने  इस पत्र में बताया है कि मोबाइल टावर के रेडिएशन से स्थानीय नागरिकों व बच्चों के स्वास्थ्य को खतरे की आशंका है इसलिए इस टावर को अन्यत्र स्थापित किया जाए

Thursday, October 28, 2021

बस हादसे में मृतक छात्रा नेहा शर्मा के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि की मांग को लेकर हिण्डौन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  


हिण्डौन-   पटवार भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रही हिंडौन की छात्रा नेहा शर्मा की बस हादसे में आकस्मिक मृत्यु के बाद आज गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद जिला करौली द्वारा हिंडौन एसडीएम अनूप सिंह को  ज्ञापन देकर मृतका छात्रा के परिजनों को 45 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की

      अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा एवं सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने ज्ञापन में बताया कि गत 23 अक्टूबर को भरतपुर से प्रशासनिक व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों को परिवहन के लिए लगाई गई लोक परिवहन की बस हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित समोगर पुल के पास अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। जिसमें सवार हिंडौन चौबे पाड़ा निवासी छात्रा नेहा उर्फ डॉली शर्मा पुत्री स्वर्गीय नरेश शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं उसकी मां मधु शर्मा सहित 20-22 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि मृतका छात्रा परिवार की होनहार एवं इकलौता सहारा थी  जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रही थी। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के संरक्षक भागीरथ शर्मा, यातेंद्र सहारिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, मीडिया प्रभारी ललित शर्मा, मुकेश सारस्वत, युवा उपाध्यक्ष सोनू सहारिया, अमित क्यारदा, भगवान सहाय कटारा, संगठन महासचिव अंकित समाधिया, महामंत्री भूपेंद्र शर्मा धुरसी, भूपेश अवस्थी, प्रदीप भारद्वाज, कुंज बिहारी शर्मा, विजय पांडे, पार्षद दीनदयाल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, राहुल भारद्वाज सहित काफी संख्या में ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे।

अतिक्रमण से आमजन परेशान, प्रवर्तन अधिकारी को भेजा पत्र

 


जयपुर। जयपुर में आगरा रोड पर शंकर वाटिका, सन्तोष विहार कॉलोनी जे डी ए की पालड़ी मीणा आवासीय योजना-के ई ब्लॉक से जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण आमजन परेशान है और इस मामले मेंं प्रवर्तन अधिकारी को लिखित शिकायत की गई है

शिकायती पत्र में चंद्रशेखर, अवधेश, जीतेंद्र, राकेश आदि ने बताया कि अतिक्रमण से रास्ता संकरा कर दिया है और 30 फिट चौड़ी सडक मौके पर मात्र 15 फिट ही रह गई है जिससे वहां के लोगो को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और इस मामले में कई बार जेडीए और सरकारी पोर्टल में भी शिकायत की गई है

Friday, October 22, 2021

पिंकसिटी प्रेस क्लब के तीन दिवसीय स्थापना दिवस उत्सव का रंगारंग आगाज

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की मेयर शील धाभाई ने किया लाइटिंग का स्विच ऑन

- हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा और सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने की शिरकत

- अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क अरुण जोशी रहे कार्यक्रम में मौजूद


जयपुर। अपनी स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश कर रहे पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का गुरुवार को लाइटिंग सेरेमनी और कल्चरल इवेंट के साथ रंगारंग आगाज हुआ। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ. शील धाभाई, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा एवं सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने लाइटिंग सेरेमनी का स्विच ऑन किया। सजावट का स्विच ऑन होते ही रंग बिरंगी रोशनी में नहाया पिंक सिटी प्रेस क्लब का भवन दमक उठा। 

पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने बताया कि पिंकसिटी प्रेस क्लब अपनी स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस अवसर पर तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार शाम नगर निगम ग्रेटर जयपुर की मेयर शील धाभाई के हाथों लाइटिंग सेरेमनी के साथ हुआ। कार्यक्रम में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी और सूचना आयुक्त नारायण बारेठ की गरिमामय उपस्थिति रही। लाइटिंग सेरेमनी के बाद क्लब सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर घराने से जुड़ी कथक नृत्यांगना रिंकू वशिष्ठ और उनकी बेटी तनिष्का ने गणेश वंदना पर कथक की प्रस्तुति दी। राजस्थान की आन बान शान और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो अपनी बेटियों और पोती के साथ कार्यक्रम में पहुंची और मंच पर कालबेलिया नृत्य की धूम मचाई।

करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चले रंगारंग कार्यक्रम में सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे और प्रेस क्लब की स्थापना दिवस से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई जयपुर ग्रेटर में शील धाभाई ने कलम की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों की कार्यशैली और जीवन मुश्किलों और चुनौतियों से भरा होता है ऐसे में जयपुर ग्रेटर नगर निगम उनकी कोई भी मदद कर सके तो वे हमेशा तैयार रहेंगी। हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने भी पिंकसिटी प्रेस क्लब के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह की लाइटिंग की तारीफ करते हुए हमेशा प्रेस क्लब के लिए तैयार रहने और पत्रकारों के हितों के लिए काम करने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अरुण जोशी ने प्रेस क्लब को अपने घर जैसा बताते हुए यहां के  कार्यक्रमों में शिरकत को अपना सौभाग्य बताया। सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने पत्रकारिता और मौजूदा परिदृश्य की चुनौतियों का जिक्र करते हुए इस दौर में पत्रकारों को सजगता के साथ जिम्मेदार रहने की बात कही। तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रेस क्लब स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हाल ही में प्रेस क्लब को लेकर मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए सरकार का पत्रकार हितों एवं प्रेस क्लब के प्रति सकारात्मक रूख बताया और मौजूदा कार्यकारिणी की तरफ से उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया की हमारी टीम पत्रकारों हितों की रक्षा के लिए भरसक प्रयास कर रही है। 

      इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डीसी जैन एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, भारत भूषण दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, मांगीलाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा, ओमवीर भार्गव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों के साथ ही फोटोजर्नलिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही जब लोग घरों में थे तब यह फिल्ड में चुनौतियों को सामना कर रहे थे। उन्होनें अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए मेयर और उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

फोटोप्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 22 अक्टूबर को 

स्थापना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर 22 अक्टूबर को सांय 6बजे फोटोप्रदर्शनी का उद्धघाटन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 23 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मूर्धन्य एवं युवा पत्रकारों व छायाकारों का सम्मान किया जाएगा। जिसमें लाईफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड, बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, बेस्ट इलैक्ट्रॉनिक मीडिया अवार्ड, बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट अवार्ड एवं बेस्ट विडियोग्राफर एवं काटूर्ननिस्ट अवार्ड से नवाजा जाएगा। अवार्ड में प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, साफा, स्मृति चिन्ह, सोल दिया जाएगा।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Wednesday, October 20, 2021

निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 24 को श्री महावीर जी में

 


श्री
महावीर जीदिगंबर जैन मुमुक्षु महिला आश्रम श्री कृष्णावाई माताजी जैन मंदिर श्रीमहावीर जी एवं महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 24 अक्टूबर को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा

मंदिर ट्रस्ट मैनेजर तरुण कुमार ने बताया कि रविवार 24 अक्टूबर 2021 को श्री महावीरजी स्थित श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु ट्रस्ट कृष्णा बाई आश्रम में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेह फिजीशियन जनरल सर्जरी हड्डी रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ शिविर में अपनी सेवाएं देंगे शिविर में राजस्थान सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के लाभार्थियों के लिए कैशलेस उपचार की व्यवस्था रहेगी गंभीर रोगियों को जांच के बाद श्री महावीर जी से जयपुर महात्मा गांधी अस्पताल के लिए निशुल्क एंबुलेंस वाहन द्वारा जयपुर ले जाया जाएगा जहां पर उनका सरकार की चिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क इलाज किया जाएगा

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका, सिरसी रोड बिंदायका, अजमेर रोड, भांकरोटा मार्केट के पास में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Tuesday, October 19, 2021

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पुत्रवधु निहारिका सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ का आयोजन

हिण्डौन- आज मंगलवार को हिंडौन सिटी में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पुत्रवधु श्रीमती निहारिका सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए टीका कुंड हनुमान मंदिर पर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख भाजपा नेताओं ने भाग लिया

 पार्षद व नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष दिनेश चन्द सैनी ने बताया कि इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा, राहुल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार सैनी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गिर्राज मित्तल,संयोजक रामेश्वर धाकड़,महेश गुप्ता, महामंत्री विक्रमपाल एडवोकेट,रामहरि गुर्जर,महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ढिंढोरा,बब्लू कजनीपुर,उपाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, महामंत्री भगवान सिंह महावर,मंत्री पिन्टू सोलंकी,पूर्व पार्षद बबली चतुर्वेदी,पूर्व पार्षद महाराज सिंह छावड़ी,विक्रम सिंह,पार्षद राहुल हरसाना,सत्येन्द्र आर्य खरेटा,मानसिंह चौधरी जिला महामंत्री,गणेश कोली,पार्षद हरभानसिंह जाटव,दिलीप गुप्ता,पूर्ब मंडल अध्यक्ष गिर्राज मित्तल,सत्येंद्र खरेटा,सत्येंद्र चौधरी, एडवोकेट जितेन्द्र खेमरिया, गोपाल लांगरा,पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सोलंकी,पूर्व पार्षद दिलीप गुप्ता,भूपेंद्र सिंह गुर्जर,कार्यलय मंत्री लाडम सिंह,मोहनलाल गुप्ता,अमित पंजाबी, पूर्व जिला अध्यक्ष लज्जा रानी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, डॉ महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमलता गुप्ता, बंटी गुर्जर, पूर्व पार्षद मिर्ची धाकड़, धर्मेंद्र गुप्ता एडवोकेट, रामबाबू, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#BreakingNews #Hindaun #bjp #VashundhraRaje

Thursday, October 7, 2021

प्रथम नवरात्रा महोत्सव का आयोजन, कलश यात्रा निकली


हिण्डौन सिटी
- किशननगर भक्त मंडल द्वारा प्रथम नवरात्रा महोत्सव का आयोजन किया रहा है जिसमें आज गुरुवार को 161 कलशों के साथ मातेश्वरी, भैरव बाबा एवं बजरंग बली जी महाराज की प्रतिमा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। 

श्री भूमिया बाबा भक्त मंडल किशन नगर हिण्डौन सिटी सेे जुड़े हुए प्रत्येक गोयल ने यह जानकारी दी

Wednesday, October 6, 2021

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के "मिशन निर्यातक बनो" के प्रति उद्यमियों का खासा उत्साह

 


हिण्डौन सिटी
। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के "मिशन निर्यातक बनो" के प्रति उद्यमियों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।बुधवार को करौली उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना ने स्थानीय रीको औद्योगिक क्षेत्र पहुंच कर उद्यमियों के साथ बैठक कर इस अभियान के सम्बंध में  विस्तार से चर्चा की।रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल 'बब्लू" ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महाप्रबंधक  मीणा ने उद्यमियों को अवगत कराया है कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 

प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रोत्साहन समितियों का गठन किया गया है। करौली कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता  में इसकी बैठक आयोजित कर "एक जिला एक उत्पाद" अन्तर्गत 'सेण्ड स्टोन' का चयन कर उद्योग विभाग सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।इसकी निरन्तर मानिटरिंग के लिए उद्योग सेवा के अधिकारी प्रभारी बनाए गए हैं।सी.बी.नवल संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग ने भी गत 5 सितम्बर को रीको औद्योगिक क्षेत्र करौली  के उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित कर एक्सपोर्ट इम्पोर्ट कोड जारी कराने के लिए प्रेरित किया है।जिले  में अब तक 20 औद्योगिक इकाईयों ने एक्सपोर्ट इम्पोर्ट कोड (IEC)जारी कराकर निर्यातक बनने की इच्छा जाहिर की है। रीको उद्योग मंडल के  अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल  ने बताया कि उद्यमी गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण कर अन्तराष्ट्रीय मानक को अपनाकर निर्यातक बन सकते हैं।उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की हैण्डहोल्डिंग सेवा का लाभ उठाकर आईईसी यानि इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड जारी कराया जा सकता है। बुधवार को मौके पर ही भगवती इंडस्ट्रीज ,पीवीसी पाइप एवं गोमती एन्टरप्राइजेज ,स्टोन आर्टिकल  निर्यात के लिए दो आईईसी जारी किए गए।रीको मीडिया प्रभारी एम., इकबाल बबलू  ने  बताया कि जिले से सेण्ड स्टोन,अनाज ग्रेडिंग  कृषि उपकरण, सिलिका , रेडीमेड कपड़ा,प्लास्टिक पाइप,स्लेट क्रेशर गिट्टी  निर्यातक योग्य  उत्पाद  हैं।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महा प्रबंधक कमलेश मीणा,जिला उद्योग केंद्र अधिकारी अमृतलाल मीणा, सुरेंद्र गुप्ता, भीम सिंह चौधरी,रीको के पवन विष्णु  उद्योग मंडल हिंडौन के अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, महामंत्री विनोद कुमार,प्रवक्ता एम.इक़बाल, बाबा इंडस्ट्रीज के महेश सिंघल  इन्द्र  सहित  कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...