Wednesday, October 6, 2021

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के "मिशन निर्यातक बनो" के प्रति उद्यमियों का खासा उत्साह

 


हिण्डौन सिटी
। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के "मिशन निर्यातक बनो" के प्रति उद्यमियों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।बुधवार को करौली उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना ने स्थानीय रीको औद्योगिक क्षेत्र पहुंच कर उद्यमियों के साथ बैठक कर इस अभियान के सम्बंध में  विस्तार से चर्चा की।रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल 'बब्लू" ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महाप्रबंधक  मीणा ने उद्यमियों को अवगत कराया है कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 

प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रोत्साहन समितियों का गठन किया गया है। करौली कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता  में इसकी बैठक आयोजित कर "एक जिला एक उत्पाद" अन्तर्गत 'सेण्ड स्टोन' का चयन कर उद्योग विभाग सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।इसकी निरन्तर मानिटरिंग के लिए उद्योग सेवा के अधिकारी प्रभारी बनाए गए हैं।सी.बी.नवल संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग ने भी गत 5 सितम्बर को रीको औद्योगिक क्षेत्र करौली  के उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित कर एक्सपोर्ट इम्पोर्ट कोड जारी कराने के लिए प्रेरित किया है।जिले  में अब तक 20 औद्योगिक इकाईयों ने एक्सपोर्ट इम्पोर्ट कोड (IEC)जारी कराकर निर्यातक बनने की इच्छा जाहिर की है। रीको उद्योग मंडल के  अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल  ने बताया कि उद्यमी गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण कर अन्तराष्ट्रीय मानक को अपनाकर निर्यातक बन सकते हैं।उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की हैण्डहोल्डिंग सेवा का लाभ उठाकर आईईसी यानि इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड जारी कराया जा सकता है। बुधवार को मौके पर ही भगवती इंडस्ट्रीज ,पीवीसी पाइप एवं गोमती एन्टरप्राइजेज ,स्टोन आर्टिकल  निर्यात के लिए दो आईईसी जारी किए गए।रीको मीडिया प्रभारी एम., इकबाल बबलू  ने  बताया कि जिले से सेण्ड स्टोन,अनाज ग्रेडिंग  कृषि उपकरण, सिलिका , रेडीमेड कपड़ा,प्लास्टिक पाइप,स्लेट क्रेशर गिट्टी  निर्यातक योग्य  उत्पाद  हैं।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महा प्रबंधक कमलेश मीणा,जिला उद्योग केंद्र अधिकारी अमृतलाल मीणा, सुरेंद्र गुप्ता, भीम सिंह चौधरी,रीको के पवन विष्णु  उद्योग मंडल हिंडौन के अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, महामंत्री विनोद कुमार,प्रवक्ता एम.इक़बाल, बाबा इंडस्ट्रीज के महेश सिंघल  इन्द्र  सहित  कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...