जयपुर। जयपुर में आगरा रोड पर शंकर वाटिका, सन्तोष विहार कॉलोनी जे डी ए की पालड़ी मीणा आवासीय योजना-के ई ब्लॉक से जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण आमजन परेशान है और इस मामले मेंं प्रवर्तन अधिकारी को लिखित शिकायत की गई है
शिकायती पत्र में चंद्रशेखर, अवधेश, जीतेंद्र, राकेश आदि ने बताया कि अतिक्रमण से रास्ता संकरा कर दिया है और 30 फिट चौड़ी सडक मौके पर मात्र 15 फिट ही रह गई है जिससे वहां के लोगो को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है और इस मामले में कई बार जेडीए और सरकारी पोर्टल में भी शिकायत की गई है