श्रीमहावीरजी- महावीरजी कस्बे के समीप की पंचायत अकबरपुर सभी पंचायतों के लिए आदर्श पंचायत बनी है
ग्रामीण महेंद्र गुर्जर, सतवीर गुर्जर ,और वीरेंद्र ने बताया कि सरपंच अनीता गुर्जर ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे उनको बखूबी निभाते हुए सभी प्रमुख समस्याओं को हल किया है, कई रास्तों का निर्माण कर मुख्य रास्ते से जोड़ा गया है, पीने के पानी की समस्या का समाधान करते हुए जगह-जगह टंकियां बनवा कर पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था की है, युवा वर्ग और बच्चों की प्रमुख मांग को पूरा करते हुए खेल के मैदान का दुरुस्तीकरण किया है
अकबरपुर की सरपंच अनीता गुर्जर ने बताया कि बीते दिनों में कई काम हुए हैं और आने वाले दिनों में पंचायत भवन ,कब्रिस्तान, शमशान भूमि ,पशु चिकित्सालय और उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने से संबंधित काम करवाया जाएगा
विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड, वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट उपलब्ध, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें