Thursday, October 28, 2021

बस हादसे में मृतक छात्रा नेहा शर्मा के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि की मांग को लेकर हिण्डौन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  


हिण्डौन-   पटवार भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रही हिंडौन की छात्रा नेहा शर्मा की बस हादसे में आकस्मिक मृत्यु के बाद आज गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद जिला करौली द्वारा हिंडौन एसडीएम अनूप सिंह को  ज्ञापन देकर मृतका छात्रा के परिजनों को 45 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की

      अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा एवं सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने ज्ञापन में बताया कि गत 23 अक्टूबर को भरतपुर से प्रशासनिक व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों को परिवहन के लिए लगाई गई लोक परिवहन की बस हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित समोगर पुल के पास अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। जिसमें सवार हिंडौन चौबे पाड़ा निवासी छात्रा नेहा उर्फ डॉली शर्मा पुत्री स्वर्गीय नरेश शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं उसकी मां मधु शर्मा सहित 20-22 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि मृतका छात्रा परिवार की होनहार एवं इकलौता सहारा थी  जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रही थी। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के संरक्षक भागीरथ शर्मा, यातेंद्र सहारिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, मीडिया प्रभारी ललित शर्मा, मुकेश सारस्वत, युवा उपाध्यक्ष सोनू सहारिया, अमित क्यारदा, भगवान सहाय कटारा, संगठन महासचिव अंकित समाधिया, महामंत्री भूपेंद्र शर्मा धुरसी, भूपेश अवस्थी, प्रदीप भारद्वाज, कुंज बिहारी शर्मा, विजय पांडे, पार्षद दीनदयाल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, राहुल भारद्वाज सहित काफी संख्या में ब्राह्मण बंधु मौजूद रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...