धौलपुर- गत दिनों प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर पहुँच कर शिविर का निरीक्षण किया, इस दौरान राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सिंगरोई के काउंटर पर सभी की नजरें तब टिक गई जब चिकित्सक भरत सिंह झिरवार से सीएम ने हिंग्वाष्टक चूर्ण चखने की इच्छा जताई, गौरतलब है कि राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिंगरोई में कार्मिकों का टोटा चल रहा है और अकेले चिकित्सक को ही सभी कार्य करने पड रहे हैं, इस मामले में ग्रामीणों ने मांग की है कि औषधालय में अन्य स्टाफ की नियुक्ति हो