Friday, December 24, 2021

करौली जिला अग्रवाल समाज कार्यकारिणी एवं कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय रथ यात्रा आगमन को लेकर चर्चा

 

हिण्डौन- जिला अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी एवं कोर ग्रुप की बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिण्डौन में आयोजित हुई, 

जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण गोयनका एडवोकेट ने बताया कि बैठक में अग्रवाल सम्मेलन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंघल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल,अशोक बजाज जिला महामंत्री जयेश अग्रवाल तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण गोयनका एडवोकेट तहसील टोडाभीम राधेश्याम पटवारी मूलचंद गुप्ता तथा तहसीलों के अध्यक्ष और महामंत्री तथा बिभिन्न इकाईयो के अध्यक्ष ब महामंत्रीयो ने भाग लिया, बैठक मैं सर्व प्रथम हिण्डौन अग्रवाल समाज अध्यक्ष ईश्वर खरेटा द्वारा स्वागत किया गया, बैठक में बताया कि अग्रवालों की कुल देवी महालक्ष्मी की राष्ट्रीय रथ यात्रा का आगमन जिले में 28 दिसंबर को होगा जिसका करौली में विभिन्न स्थानों पर 2 जनवरी तक भ्रमण होगा सभी पदाधिकारियों द्वारा रथ यात्रा का भव्य आयोजन तथा प्रत्येक स्थान शहर ग्राम आदि में भव्य स्वागत अग्रवाल समाज द्वारा किया जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया, इसी बैठक में जिला कार्यकारिणी के चुनाव मार्च 2022 में मण्डरायल में करवाने का निर्णय किया गया, बैठक को जिला अध्यक्ष अजय मित्तल हिण्डौन अध्यक्ष ईश्वर खरेटा तथा प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारीयो ने संबोधित किया, बैठक का संचालन महामंत्री जयेश अग्रवाल ने किया                  

Saturday, December 18, 2021

सक्षम की नवीन जिला कार्यकारिणी घोषित,समाजसेवी गजानन्द शर्मा बने जिलाध्यक्ष

 



हिण्डौन- सक्षम संस्था पूरे भारत में दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने व अंधत्व मुक्त भारत अभियान के लिए कार्यरत राष्ट्रीय संगठन हैं। सक्षम राजस्थान के संगठन मंत्री कमल कुमार व सक्षम जयपुर प्रांत सचिव सुनील सिंघल की गरिमामयी उपस्थिति में सक्षम प्रांतीय अध्यक्ष रतनलाल शर्मा की सहमति से करौली जिले की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें गोविन्दम नर्सिंग महाविद्यालय निदेशक गजानन्द शर्मा को जिला अध्यक्ष, उत्कर्ष सीनियर सैकंडरी विद्यालय निदेशक राकेश अग्रवाल को जिला सचिव, दिनेश राज गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष व राजकुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष व डॉ सुनील गुप्ता को प्रांतीय बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ प्रभारी के दायित्व की जिम्मेदारी सौपी।

   दिव्यांगों के विकास के लिए समर्पित सक्षम करौली जिला अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर हिंडौन निवासी गजानन्द शर्मा को नियुक्त किये जाने से करौली जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गयी। 
 डॉ प्रवीण कांत शर्मा, डॉ सुरेश गर्ग, पवन बंसल, रविंद्र अग्रवाल, मीनाक्षी विंदल, आरती विंदल, नरेंद्र ऐरन, डॉ केशव गुप्ता, राकेश, राहुल, विशाल गर्ग, वेद प्रकाश सिंघल, देवेंद्र बंसल, उदित जैन, वेद प्रकाश गोयल, उमेश गर्ग, बबली गोयल ने नव नियुक्त कार्यकारणी को शुभकामनाएं प्रेषित कर विश्वास व्यक्त किया की जिले में दिव्यांगों के विकास कार्यो को गति मिलेंगी। जिला सचिव राकेश अग्रवाल ने बताया की करौली जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक जाट की सराय हिंडौन स्थित उत्कर्ष सीनियर सैकंडरी विद्यालय में 26 दिसम्बर रविवार को सांय पांच बजे रखी गयी है जिसमें कार्यकारिणी विस्तार व आगामी योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा।

Friday, December 17, 2021

विजय दिवस की वर्षगांठ पर किया रक्तदान

 


जयपुर- 1971 में भारत की पाक पर विजय की स्वर्णिम वर्षगांठ के अवसर पर गुरूवार को गणगौरी हास्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ इस अवसर पर 51 यूनिट रक्तदान   एकत्रित हुआ

शिविर संयोजक भारतभूषण शर्मा ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक डा. रामबाबू शर्मा ने सुबह 10 बजे भारत माता के चित्र पट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व शहीदों को याद कर शिविर की शुरुआत की और रक्तदान शिविर में अस्पताल कर्मियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया था

Tuesday, December 7, 2021

जयपुर के पहले प्लांट स्वैप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

जयपुर- रतिका खंडेलवाल(कॉंटेंट क्रीएटर) और रेनाटा (उद्यमी) ने सेंट्रल पार्क में जयपुर के पहले प्लांट स्वैप का आयोजन किया। इस आयोजन में जयपुरवासियों को पर्यावरण और पेड़ों के लिए जागरूकता फैलाने और नए बागवानी उत्साही लोगों से मिलने के लिए पौधों का आदान-प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान 300 से अधिक पौधे प्रेमी शामिल हुए और सजावटी, इनडोर पौधों, बाहरी पौधों, सब्जियों, फलों और फूलों के पौधों का आदान-प्रदान किया। बागवानी युक्तियाँ और पौधों की देखभाल के निर्देश भी साझा किए। जयपुर के पहले प्लांट इवेंट में  लोग काफी खुश नजर आए। वन संरक्षक महेश तिवारी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...