Saturday, January 29, 2022

केंद्र सरकार के बजट में रसोई गैस के दामों में कमी की हिण्डौन से महिलाओं ने रखी मांग


हिण्डौन से बृजमोहन शर्मा की रिपोर्ट - 

वित्त विभाग द्वारा आगामी माह में पेश होने वाले वार्षिक बजट में हिंडौन क्षेत्र की महिलाओं ने रसोई गैस की कीमतों में कमी को लेकर के अपनी मांग रखी है


सामाजिक कार्यकर्ता व जागरूक महिला नीलम सोबती व राधा देवी ने बताया कि भारत सरकार के वित्त विभाग के आम बजट में महिलाओं को तोहफा देते हुए केंद्र सरकार रसोई गैस के दामों में अब कमी करे एवं सब्सिडी भी दोबारा शुरू की जाए उन्होंने बताया कि वर्तमान में बहुत मंहगा घरेलू गैस सिलेंडर आ रहा है जिससे महिलाओं के बजट में काफी परेशानी हो रही है

Monday, January 24, 2022

कोरोना संक्रमितों को अब एक कॉल पर जयपुर शहर में घर बैठे मिलेगी दवा

 राज्य सरकार का उत्तम प्रयास-बाइक एम्बुलेंस सेवा

दवा मंगवाने के लिए कॉल करें: 108 या 0141-2605858



Sunday, January 23, 2022

दिल्ली सरकार के रिएलिटी शो बिज़नेस ब्लास्टर के बच्चों को कोच करेंगे श्रीगंगानगर के आशीष अग्रवाल

 

दिल्ली सरकार ने जहाँ सरकारी स्कूलो की दशा को बदला है और पूरी दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है, वही दूसरी और बच्चो को नई दिशा देने के लिए और उनके छुपे हुए टैलेंट को बाहर निकालने के लिए बिज़नेस ब्लास्टर जैसे आईडिया को साकार किया है | इसमें 1000 से भी ज्यादा दिल्ली सरकारी स्कूल से कक्षा 11  और 12 के 7,50,000 बच्चो ने भाग लिया और अपने बिज़नेस आईडिया को भेजा | दिल्ली सरकार ने इस पहल में 51,000 टीम को अगले स्तर पर आमंत्रित किया | और इसी के साथ दिल्ली सरकार ने 2000 रूपये की धनराशि सभी 51000 प्रतिभागियो को देकर 60 करोड़ की फंडिंग से इस पहल को सफल बनाया | 

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए जहा एक तरफ पैसो को जरुरत होती है वही पैसो के साथ साथ अच्छी प्लानिंग और स्ट्रेटर्जी की भी जरुरत होती है जिसके लिए हर बिज़नेस में एक अच्छे मेंटर का होना बहुत जरूरी है | जो अपने अनुभव से बिज़नेस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मदद करता है | इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने इन बच्चो को सपोर्ट करने के लिए और बिज़नेस को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरे भारत देश से बिज़नेस कोच को भी  आमंत्रित किया | जिसमे श्रीगनगागार से आशीष अग्रवाल को दिल्ली सरकार ने बिज़नेस कोच के तौर पर आमंत्रित किया है | आशीष अग्रवाल एक दशक से भी ज्यादा बिज़नेस दुनिया से जुड़े हुए है और देश विदेश कंपनियों के साथ काम कर चुके है | उनके कार्यकाल में उन्हें लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है | आजकल आशीष अग्रवाल कदम हेल्थकेयर सेंटर, श्रीगंगानगर  के प्रबन्ध निर्देशक है | जो ऑरल हेल्थ में श्री गंगानगर में सेवाएं दे रही है 

आशीष अग्रवाल बिज़नेस कोच के तौर पर कहते है कि वह खुद दिल्ली सरकार की इस पहल से बेहद खुश है क्यूंकि दिल्ली सरकार बच्चो के जॉब माइंडसेट को बदल रही है ताकि सभी बच्चे नौकरी देने के बारे में सोचे ना कि नौकरी करने का | आशीष अग्रवाल का कहना है कि हम हमेशा कहते है कि भारत देश एक युवा शक्ति देश है और देश का भविष्य इनके हाथो में है , पहले ऐसे कहना शायद सही नहीं था,  लेकिन अब दिल्ली सरकार की इस पहल ने सब कुछ बदल दिया है क्यूंकि अब सभी बच्चो के पास वो समझ भी है और मौका भी , सपोर्ट भी है और फंडिंग भी, जिससे पुरे भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्वभर में भारतवर्ष का परचम लहराया जा सके | मेरी शुभकामनाये सभी बच्चो के साथ है 

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका व रिंग रोड पर प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट व विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Wednesday, January 19, 2022

राजस्थान के पाँच मुख्यमंत्रियों के प्रेस अटैची रहे वरिष्ठ पत्रकार, कवि, लेखक मेघराज श्रीमाली नहीं रहे

 


जयपुर- वरिष्ठ पत्रकार, कवि, लेखक और राजस्थान के पाँच मुख्यमंत्रियों के प्रेस अटैची रहे मेघराज श्रीमाली नहीं रहे। वह 91 साल के थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रीमाली के निधन पर शोक व्यक्त किया है

उनका निधन मंगलवार रात 11ः15 बजे अपने निवास स्थान जयपुर के वैशाली नगर में हो गया। स्व. श्रीमाली का जन्म 1931 में बीकानेर में हुआ । बीकानेर के डूंगर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। तीन साल पूर्व उनका एक कविता संग्रह ‘फिर कविता का रूप बदलता’ भी प्रकाशित हुआ था।उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में साप्ताहिक पत्र ‘ज्वाला’ से की थी जो 1960-70 के दशक में तीखी राजनीतिक टिप्पणियों और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान के रूप में जाना जाता था ।

बाद में वे जयपुर से निकलने वाले ‘दैनिक नवयुग’ से जुड़ गए तथा राष्ट्रदूत से भी संबद्ध रहे।जब स्व. कर्पूरचंद कुलिश ने राजस्थान पत्रिका की शुरुआत की तब स्व. श्रीमाली उनकी संपादकीय टीम में थे। पत्रिका में उन्होंने  ‘मंझधार में मिडलची’ कॉलम शुरू किया और कई  वर्षों तक लगातार लिखा। वे श्रमजीवी पत्रकार संघ के फाउंडर मेंबर भी रहे। 

सन् 1958 में राजकीय सेवा में जन संपर्क विभाग में नियुक्त किये गए। इसी दौरान प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों के साथ प्रेस अटैची के रूप में कार्य किया। उन्होंने राजस्थान नहर (इंदिरा गांधी नहर परियोजना) पर पहली डॉक्यूमेंट्री बनवाई। बांसवाड़ा, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और जयपुर में ज़िला जनसंपर्क अधिकारी रहे। श्रीमाली जी सन् 1991 में संयुक्त निदेशक के साथ कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य करते हुए सेवा निवृत्त हुए।  वे विकास अध्ययन संस्थान से भी जुड़े रहे।

श्रीमाली ने टेलीविजन के लोकप्रिय धरावाहिक ‘बालिका वधु’ के दो हज़ार से अधिक एपीसोड के स्लोगन लिखे और बेहद लोकप्रिय हुए। 

वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दो माह पूर्व ही उनकी धर्मपत्नी का भी स्वर्गवास हुआ था।वे अपने पीछे प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सुश्री प्रेरणा श्रीमाली, कॉरपारेट प्रबंधक मनोज श्रीमाली और ‘बालिका वधु‘ धारावाहिक के लेखक के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले लेखक पूर्णेन्दु शेखर को छोड़ कर गए हैं।

(फेसबुक बाल से मिली जानकारी के अनुसार



राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन का मुस्लिम समाज हिण्डौन के प्रतिनिधिमंडल ने गर्मजोशी से किया स्वागत

हिण्डौन। राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खां बुधवाली का आज जयपुर में मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

समाजसेवी शफीक खान ने बताया कि हिंडौन सिटी के मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व उपसभापति नफीस अहमद के नेतृत्व में आज बुधवार को जयपुर में नवनिर्वाचित वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानू खां बुधवाली से मिला और उनका माला पहनाकर स्वागत किया।

वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ बुधवाली ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वक़्फ़ जायदादों की बेहतर देखभाल का इंतजाम किया जाएगा और अनाधिकृत कब्जों को शीघ्र ही हटवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद अब्दुल मुगनी खान, पार्षद आमीन मनिहार,मनोनीत पार्षद वसीम खान, पूर्व पार्षद उस्मान खान, चिरागुद्दीन कुरेशी, समाजसेवी जाहिद खान, शाहिद खान गुनसार, लियाकत अली बंकी आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका व रिंग रोड पर प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट व विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

 

Saturday, January 8, 2022

बयाना निवासी वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, खुशी में हुई आतिशबाजी

 



भरतपुरपंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ देर पहले जैसे ही पंजाब के नए डीजीपी के नाम की घोषणा हुई तो राजस्थान के भरतपुर व कस्वा बयाना में खुशी की लहर दौड़ गयी और लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में डीजीपी के पद पर तैनात किए गए वीरेश कुमार भावरा मूलतः भरतपुर के कस्वा बयाना के निबासी हैं। बयाना में अब सिर्फ उनके छोटे भाई योगेश भावरा ही रहते हैं। वर्ष 1981 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में आने के बाद पंजाब पुलिस में DGP बनने से पहले वे होमगार्ड में DGP के पद पर तैनात थे।वीरेश भावरा की पत्नी अंजलि भावरा भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है जो बर्तमान में दिल्ली न्याय अधिकारिता विभाग में सचिव हैं। वीरेश के पिता गोपाल राम भावड़ा जाने माने स्वंत्रता सेनानी के साथ ख्यातनाम बरिष्ठ अधिवक्ता थे। उनका निधन करीब 9 महीने पहले हुआ है। पिता के निधन पर वीरेश कुमार भावरा बयाना आए थे। वीरेश भावरा ​​​​​​​के डीजीपी बनने का पता चलने पर कस्बे के लोगों ने उनके घर के बाहर आतिशबाजी की तथा उनके भाई को मिठाई खिलाई। 

विज्ञापनजयपुर में टोंक रोड,रिंग रोड के पास वाटिका में जेडीए अप्रूव्ड गेटड लक्जरी टाउनशिप में प्लाट, 80% तक बैंक लोन सुविधा उपलब्ध, अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Call  9214339633

दुष्कर्मी को कड़ी सजा दिलाने की मांग, हिण्डौन में सौंपा ज्ञापन

 


हिण्डौन- टोडाभीम क्षेत्र के पदमपुरा गांव में 10 साल की छठवीं कक्षा में पढने वाली एक छात्रा के साथ गत दिनों हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन शुक्रवार को हिण्डौन उपखंड कार्यालय में भाजपा जिला महिला मोर्चा की तरफ से सौंपा गया

जिलाध्यक्ष डा. हेमलता गुप्ता के नेतृत्व में जिला मंत्री ज्योति सहारिया,जिला महामंत्री गीता देवी, सुमन धाकड़, शहर प्रभारी विमला देवी, कमला देवी आदि ने यह ज्ञापन एसडीएम अनूप सिंह को सौंपा है गौरतलब है कि इस घटना के बाद जिलेवासियो में भारी रोष व्याप्त है

विज्ञापन- जयपुर में टोंक रोड,रिंग रोड के पास वाटिका गांव में जेडीए अप्रूव्ड गेटड लक्जरी टाउनशिप में प्लाट, 80% तक बैंक लोन सुविधा उपलब्ध, अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Call  9214339633

करौली धौलपुर सांसद डा. मनोज राजौरिया हुए कोरोना पॉजिटिव


वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा की कलम से

करौली- प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अब असर दिखा रही है और अब करौली धौलपुर क्षेत्र के सांसद डा. मनोज राजोरिया भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
सांसद ने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी लोगों को दी है और कहा कि खांसी, बुखार, जुकाम के चलते उन्होंने जांच कराई जिसमें वह पोजिटिव निकले हैं और अब 14 दिन घर पर ही आराम करेंगे जिससे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जिले के भाजपा नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की कामना की है

Friday, January 7, 2022

हिण्डौन उपखंड प्रशासन सतर्क, एसडीएम ने मैरिज होम संचालकों व व्यापार महासंघ को कोविड गाईड लाईन पालना के दिए सख्त निर्देश

  


-वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा की कलम से

हिण्डौन सिटी- प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हिण्डौन उपखंड प्रशासन भी अब पूरी तरह सतर्क हो चुका है और आज उपखंड कार्यालय में एसडीएम अनूप सिंह ने स्थानीय मैरिज होम संचालकों व व्यापार महासंघ पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक लेकर राज्य सरकार की निर्धारित गाईड लाईन की पालना करने के सख्त निर्देश दिए और साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बैठक में हिण्डौन शहर के मैरिज होम संचालक व व्यापार महासंघ पदाधिकारी नरेंद्र जैन, रिंकी गुंबर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान एसडीएम अनूप सिंह ने कहा कि वेक्सीन से कोई नुकसान नहीं है और जिनको वैक्सीन लग गई है उनको अब कोरोना से नुकसान की संभावना बहुत कम है, इसलिए वैक्सीन में सहयोग करना आवश्यक है, एसडीएम ने कहा कि कोरोना अपना स्वरूप भी चैंज कर रहा है इसलिए अब कोरोना से सेहत को नुकसान भी हो रहा है, एसडीएम ने मैरिज होम संचालकों से कहा कि राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार विवाह समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही अब शामिल होंगे इसलिए 100 से अधिक व्यक्ति आने पर मैरिज होम संचालक सूचना दें अन्यथा कारवाई होगी, रात 10 बजे तक ही शादी समारोह आयोजित होगा

इधर एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि ग्राहकों को सामान देने से पहले उनके वैक्सीन लगने की पूछे और अपने स्टाफ को भी वैक्सीन लगाने के लिए कहें, एसडीएम ने महावीर जी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से आनलाईन दर्शन कराने की अपील की

Thursday, January 6, 2022

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने सभी अधिकारियों को आगामी एक से डेढ़ माह पूरी तरह सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए

प्रमुख शासन सचिव ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के संबंध में अधिकारियों के साथ ली अहम बैठक

जयपुर, 6 जनवरी। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए गुरुवार को विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

सचिव ने स्वास्थ्य भवन में सम्बंधित सभी अधिकारियों को आगामी एक से डेढ़ माह पूरी तरह सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवा, टेस्टिंग किट्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 332 चयनित चिकित्सा संस्थानों में एचडीयू बेड की उपलब्धता, कोविड वैक्सीनेशन सहित कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 गालरिया ने कोरोना में काम आने वाली फाइव ड्रग मेडिसिन किट, एन 95 मास्क, रेमडिसिविर इंजेक्शन तथा अन्य जीवन रक्षक दवाओं का एक से डेढ़ महीने तक का स्टॉक रखने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी का सर्वाधिक सामना किया था। प्रदेश में 460 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांटस ने काम करना शुरू कर दिया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य उपकरणों से प्रदेश में 1000 मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।

 गालरिया ने बताया कि वर्तमान में 58 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन की जा रही है। आने वाले समय में इनकी संख्या एक लाख तक हो सकती है। उन्होंने अधिकारिओं को पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां सैंपल आने जाने में समय लगता है, वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

चिकित्सा सचिव ने अस्पतालों में लगे हुए वेंटिलेटर अन्य उपकरणों की मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत काम में लिया जा सके। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांटस, आईसीयू, वेंटीलेटर को संचालित करने वाले कार्मिकों के प्रशिक्षण में भी गति लाने के निर्देश दिए। 

बैठक में एमडी एनएचएम श्रीमती अरुणा राजोरिया, आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक श्रीमती अनुपमा जोरवाल,  रविंद्र शर्मा, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण डॉ रवि प्रकाश शर्मा, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...