हिण्डौन। राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खां बुधवाली का आज जयपुर में मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
समाजसेवी शफीक खान ने बताया कि हिंडौन सिटी के मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व उपसभापति नफीस अहमद के नेतृत्व में आज बुधवार को जयपुर में नवनिर्वाचित वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानू खां बुधवाली से मिला और उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ बुधवाली ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वक़्फ़ जायदादों की बेहतर देखभाल का इंतजाम किया जाएगा और अनाधिकृत कब्जों को शीघ्र ही हटवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद अब्दुल मुगनी खान, पार्षद आमीन मनिहार,मनोनीत पार्षद वसीम खान, पूर्व पार्षद उस्मान खान, चिरागुद्दीन कुरेशी, समाजसेवी जाहिद खान, शाहिद खान गुनसार, लियाकत अली बंकी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका व रिंग रोड पर प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट व विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें