Sunday, January 23, 2022

दिल्ली सरकार के रिएलिटी शो बिज़नेस ब्लास्टर के बच्चों को कोच करेंगे श्रीगंगानगर के आशीष अग्रवाल

 

दिल्ली सरकार ने जहाँ सरकारी स्कूलो की दशा को बदला है और पूरी दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है, वही दूसरी और बच्चो को नई दिशा देने के लिए और उनके छुपे हुए टैलेंट को बाहर निकालने के लिए बिज़नेस ब्लास्टर जैसे आईडिया को साकार किया है | इसमें 1000 से भी ज्यादा दिल्ली सरकारी स्कूल से कक्षा 11  और 12 के 7,50,000 बच्चो ने भाग लिया और अपने बिज़नेस आईडिया को भेजा | दिल्ली सरकार ने इस पहल में 51,000 टीम को अगले स्तर पर आमंत्रित किया | और इसी के साथ दिल्ली सरकार ने 2000 रूपये की धनराशि सभी 51000 प्रतिभागियो को देकर 60 करोड़ की फंडिंग से इस पहल को सफल बनाया | 

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए जहा एक तरफ पैसो को जरुरत होती है वही पैसो के साथ साथ अच्छी प्लानिंग और स्ट्रेटर्जी की भी जरुरत होती है जिसके लिए हर बिज़नेस में एक अच्छे मेंटर का होना बहुत जरूरी है | जो अपने अनुभव से बिज़नेस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मदद करता है | इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने इन बच्चो को सपोर्ट करने के लिए और बिज़नेस को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरे भारत देश से बिज़नेस कोच को भी  आमंत्रित किया | जिसमे श्रीगनगागार से आशीष अग्रवाल को दिल्ली सरकार ने बिज़नेस कोच के तौर पर आमंत्रित किया है | आशीष अग्रवाल एक दशक से भी ज्यादा बिज़नेस दुनिया से जुड़े हुए है और देश विदेश कंपनियों के साथ काम कर चुके है | उनके कार्यकाल में उन्हें लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है | आजकल आशीष अग्रवाल कदम हेल्थकेयर सेंटर, श्रीगंगानगर  के प्रबन्ध निर्देशक है | जो ऑरल हेल्थ में श्री गंगानगर में सेवाएं दे रही है 

आशीष अग्रवाल बिज़नेस कोच के तौर पर कहते है कि वह खुद दिल्ली सरकार की इस पहल से बेहद खुश है क्यूंकि दिल्ली सरकार बच्चो के जॉब माइंडसेट को बदल रही है ताकि सभी बच्चे नौकरी देने के बारे में सोचे ना कि नौकरी करने का | आशीष अग्रवाल का कहना है कि हम हमेशा कहते है कि भारत देश एक युवा शक्ति देश है और देश का भविष्य इनके हाथो में है , पहले ऐसे कहना शायद सही नहीं था,  लेकिन अब दिल्ली सरकार की इस पहल ने सब कुछ बदल दिया है क्यूंकि अब सभी बच्चो के पास वो समझ भी है और मौका भी , सपोर्ट भी है और फंडिंग भी, जिससे पुरे भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्वभर में भारतवर्ष का परचम लहराया जा सके | मेरी शुभकामनाये सभी बच्चो के साथ है 

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका व रिंग रोड पर प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट व विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...