Saturday, January 8, 2022

बयाना निवासी वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, खुशी में हुई आतिशबाजी

 



भरतपुरपंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ देर पहले जैसे ही पंजाब के नए डीजीपी के नाम की घोषणा हुई तो राजस्थान के भरतपुर व कस्वा बयाना में खुशी की लहर दौड़ गयी और लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में डीजीपी के पद पर तैनात किए गए वीरेश कुमार भावरा मूलतः भरतपुर के कस्वा बयाना के निबासी हैं। बयाना में अब सिर्फ उनके छोटे भाई योगेश भावरा ही रहते हैं। वर्ष 1981 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में आने के बाद पंजाब पुलिस में DGP बनने से पहले वे होमगार्ड में DGP के पद पर तैनात थे।वीरेश भावरा की पत्नी अंजलि भावरा भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है जो बर्तमान में दिल्ली न्याय अधिकारिता विभाग में सचिव हैं। वीरेश के पिता गोपाल राम भावड़ा जाने माने स्वंत्रता सेनानी के साथ ख्यातनाम बरिष्ठ अधिवक्ता थे। उनका निधन करीब 9 महीने पहले हुआ है। पिता के निधन पर वीरेश कुमार भावरा बयाना आए थे। वीरेश भावरा ​​​​​​​के डीजीपी बनने का पता चलने पर कस्बे के लोगों ने उनके घर के बाहर आतिशबाजी की तथा उनके भाई को मिठाई खिलाई। 

विज्ञापनजयपुर में टोंक रोड,रिंग रोड के पास वाटिका में जेडीए अप्रूव्ड गेटड लक्जरी टाउनशिप में प्लाट, 80% तक बैंक लोन सुविधा उपलब्ध, अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Call  9214339633

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...