Friday, January 7, 2022

हिण्डौन उपखंड प्रशासन सतर्क, एसडीएम ने मैरिज होम संचालकों व व्यापार महासंघ को कोविड गाईड लाईन पालना के दिए सख्त निर्देश

  


-वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा की कलम से

हिण्डौन सिटी- प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हिण्डौन उपखंड प्रशासन भी अब पूरी तरह सतर्क हो चुका है और आज उपखंड कार्यालय में एसडीएम अनूप सिंह ने स्थानीय मैरिज होम संचालकों व व्यापार महासंघ पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक लेकर राज्य सरकार की निर्धारित गाईड लाईन की पालना करने के सख्त निर्देश दिए और साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बैठक में हिण्डौन शहर के मैरिज होम संचालक व व्यापार महासंघ पदाधिकारी नरेंद्र जैन, रिंकी गुंबर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान एसडीएम अनूप सिंह ने कहा कि वेक्सीन से कोई नुकसान नहीं है और जिनको वैक्सीन लग गई है उनको अब कोरोना से नुकसान की संभावना बहुत कम है, इसलिए वैक्सीन में सहयोग करना आवश्यक है, एसडीएम ने कहा कि कोरोना अपना स्वरूप भी चैंज कर रहा है इसलिए अब कोरोना से सेहत को नुकसान भी हो रहा है, एसडीएम ने मैरिज होम संचालकों से कहा कि राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार विवाह समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही अब शामिल होंगे इसलिए 100 से अधिक व्यक्ति आने पर मैरिज होम संचालक सूचना दें अन्यथा कारवाई होगी, रात 10 बजे तक ही शादी समारोह आयोजित होगा

इधर एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि ग्राहकों को सामान देने से पहले उनके वैक्सीन लगने की पूछे और अपने स्टाफ को भी वैक्सीन लगाने के लिए कहें, एसडीएम ने महावीर जी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से आनलाईन दर्शन कराने की अपील की

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...