जयपुर- सोमवार को करीब 4 साल बाद राज्य प्रेस अधिस्वीकरण समिति की बैठक हुई जिसमें 366 पत्रकारों के स्थाई अधिस्वीकरण की अनुशंसा की गई।
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि जिन पत्रकार का अस्थाई अधिस्वीकरण बना हुआ है उन सभी 340 पत्रकारों का स्थाई किया गया। साथ ही 26 नए प्रकरणों को अधिस्वीकृत करने का निर्णय लिया। बैठक में शैक्षिक योग्यता के चलते जिन फोटोजर्नलिस्ट और वीडियो जर्नलिस्ट का अधिस्वीकरण रुका हुआ है उनका भी अधिस्वीकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिन पत्रकार की फाइल कंप्लीट है और मीटिंग में नहीं आई वे बिना विलंब किए अगली मीटिंग में रखी जाएंगी
बैठक में निदेशक सूचना और जनसंपर्क पुरुषोत्तम शर्मा और कमेटी के सभी पत्रकार सदस्य मौजूद रहे